“Dog Terminology and Facts: Understanding Dog Scientific Name and Taxonomy”

 Facts About Dog in Hindi (कुत्ते के बारे में कुछ रोचक तथ्य)

कुत्ते का वैज्ञानिक नाम “Canis lupus familiaris”  है। मानव के द्वारा पाला गया प्रथम पालतू जानवर कुत्ता (Dog) है। सामान्यत कुत्ते का जीवनकाल लगभग 10 – 12 वर्ष होता है। कुत्ता वह  वह जीव है जो मानव प्रजाति के साथ घुल मिलकर रहता है। कुत्तों ने मानव समाज में अपने प्रभाव से “आदमी का सबसे अच्छा दोस्त” का उपनाम प्राप्त किया है।विश्वभर में कुत्तो की लगभग 300 – 400 ब्रीड है। 

वैज्ञानिक दृष्टिकोण :

जगत (Kingdom): पशु (Animalia)
संघ (Phylum): रज्जुकी (Chordata) (वे जानवर जिनमे रीड की हड्डी पायी जाती है। )
वर्ग (Class): स्तनधारी (Mammalia)
गण (Order): कार्नीवोरा (Carnivora)
कुल (Family): कैनिडाए (Canidae)
वंश (Canis): कानीस् (Canis)
जाति (Species): Familiaris
वैज्ञानिक नाम (Scientific Name): Canis lupus familiaris
dog about in hindi, Dog about facts,dog terminology, Dog terminology pdf,dog terms and phrases, dog scientific name, special features of dog, dogs characteristics of life, dog in hindi, dog characteristics

कुत्ते संबंधित शब्दावली (Dog Related Terminology) :

1. Dog : 
  • वयस्क नर को Dog कहा जाता है। 
2. Bitch :
  • वयस्क मादा को कुतिया (Bitch) कहा जाता है।
3. Pup : 
  • नवजात कुत्ते के बच्चे को Pup कहा जाता है।
4. Kennel : 
  • कुत्ते के समूह व् आवास / घर को Kennel कहा जाता है। जिस स्थान पर कुत्ते के पालन पोषण के लिए रखा जाता है।  
5. Altered Dog / Neutered :
  • बधियाकरण किये हुए नर कुत्ते को Altered Dog कहा जाता है। सामन्यत बधियाकरण किये हुए कुत्ते बच्चे पैदा नहीं कर सकते है। 
6. Spayed : 
  • बधियाकरण किये हुई मादा कुतिया (Bitch) को Spayed कहा जाता है। सामन्यत बधियाकरण किये हुई कुतिया  बच्चे पैदा नहीं कर सकते है। 
7. Barking :
  • कुत्ते के भोंकने या आवाज को Barking कहते है। 
8. Whelping :
  • कुतिया में प्रसव की क्रिया / Act Of Parturition को Whelping कहते है। 
Dog Terminology and Facts

शारीरिक दृष्टिकोण (Physical Approach): 

1. यौवनावस्था (Puberty Age) : 
  • सामन्यत कुत्ते / कुतिया में यौवनावस्था 7 -10 माह है। Puberty Age में आने पर जानवर में लैगिंक अंग विकसित होने लगते है और जानवर अपने समान बच्चे पैदा करने में सक्षम हो जाते है। 

2. गर्भकाल (Gestation Peroid ) : 

  • कुतिया (Bitch) का गर्भकाल 2 माह 2 दिन (62 दिन) होता है। 
3. कुत्ते में हड्डिया :
  • कुत्ते में कुल 291 हड्डियां (Bones) होती है। कुत्ते में सबसे बड़ी हड्डी पिछले पैर की फीमर हड्डी (Femur Bone ) होती है। 
dog about in hindi, Dog about facts,dog terminology, Dog terminology pdf,dog terms and phrases, dog scientific name, special features of dog, dogs characteristics of life, dog in hindi, dog characteristics

4. दाँत (Teeth) :
  • कुत्ते में कुल 42 स्थायी दाँत (Permanent teeth) होते है। 
  • कुत्ते का दंत सूत्र : 2 (I 3/3 , C 1/1 , PM 4/4 , M 2/3 ) = 42 
5. कुत्ते में गुणसूत्र (Chromosome) : 
  • कुत्ते में 78 गुणसूत्र (Chromosome) होते है। 

Follow Us on Social Media

Stay connected with The Rajasthan Express by following us on our social media platforms:

कुत्ते का वैज्ञानिक नाम क्या है?
कुत्ते का वैज्ञानिक नाम “Canis lupus familiaris” है।

कुतिया की गर्भावस्था की अवधि क्या है?
कुतिया (Bitch) का गर्भकाल 2 माह 2 दिन (62 दिन) होता है।

कुत्ते में दांतो की संख्या कितनी होती है?
  • कुत्ते में कुल 42 स्थायी दाँत (Permanent teeth) होते है।
  • कुत्ते का दंत सूत्र : 2 (I 3/3 , C 1/1 , PM 4/4 , M 2/3 ) = 42
  • कुत्ते में बार्किंग किसे कहते हैं?
    कुत्ते के भोंकने या आवाज को “Barking” कहते हैं।

    एंजियोलॉजी (Angiology) क्या है?
    एंजियोलॉजी में रक्त परिसंचरण तंत्र और लसीका तंत्र की संरचना का अध्ययन किया जाता है।

    स्प्लैन्कनोलॉजी (Splanchnology) क्या है?
    स्प्लैन्कनोलॉजी में शरीर के सभी आंतरिक (Visceral Organ) अंगों की संरचना का अध्ययन किया जाता है।